राशन कार्ड झारखंड | आहार झारखण्ड (PDS)
झारखंड में राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यहाँ पर आपको Ration Card Jharkhand के बारे में सभी जानकारी मिलेगी जैसे, राशन कार्ड नया कैसे बनाए, राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े, राशन कार्ड में नाम डिलीट कैसे करे, राशन कार्ड में डीलर कैसे चेंज करे, राशन कार्ड में आधार नंबर कैसे जोड़े आधार नंबर सुधार कैसे करे, साथ में Jharkhand Ration Card के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी
राशन कार्ड किसी भी नागरिक के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है, जो नागरिकों को सरकारी सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थ और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह न केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए ढेर सारी लाभ देती है, बल्कि सरकार के लिए भी यह लाभार्थियों को ट्रैक करने का एक साधन है। अगर आप झारखंड में रहते हैं और राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या फिर Ration Card Jharkhand में कुछ भी अपडेट करना चाहते है, तो यह लेख आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी देगी।
Ration Card Jharkhand ये सभी जानकारी आपको यहाँ मिलेगा
New Ration Card Jharkhand Online Kaise Kare
Ration Card Print Kaise Kare
Ration Card Me Name Sudhar Kaise Kare
Ration Card Me Dealer Change Kaise Kare
Ration Card Me Name Delete Kaise Kare
Ration Card Me Aadhar Number Link Kaise Kare
Ration Card Aadhar Number Change Kaise Kare
Ration Card DOB Change Kaise Kare
Ration Card List Kaise Nikale
Ration Card Gender Change Kaise Kare
Ration Card Surrender Kaise Kare
Ration Card Me HOF Change Kaise Kare
Ration Card Status Check Kaise Kare
Ration Card Mobile Link Kaise Kare
Ration Card Me Name Sudhar Kaise Kare
Ration Card Me Aadhar Number Kaise Jode
New Ration Card Online Jharkhand
झारखण्ड में राशन कार्ड बनवाना आसान है Ration Card Jharkhand Online ही बन जाता है, इसके लिए आप खुद से ऑनलाइन कर पाएंगे कोई भरी काम नही है, आसानी से ऑनलाइन हो जायेगा | साथ में Ration Card का सभी काम ऑनलाइन ही होता है झारखण्ड में, जैसे नया राशन कार्ड, नाम सुधार, आधार नंबर जोड़ना हो या सुधार करना हो, परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना हो, डीलर बदलना हो, एक राशन कार्ड से दुसरे राशन कार्ड में नाम ट्रांसफर करना हो| पहले हम लोग जानते है की झारखंड में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है और क्या क्या नाम है
Ration Card Jharkhand 4 प्रकार के होता है कार्ड के नाम और प्रकार निचे लिस्ट में देखे
1. PH राशन कार्ड ( लाल कार्ड )
इस कार्ड में आपको सभी प्रकार का राशन मिलेगा
2. अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड
यह कार्ड सबसे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए होता है, जो बिल्कुल न्यूनतम आय वर्ग में आते हैं।
3. GREEN राशन कार्ड
अभी के तारीख में PH यानि लाल कार्ड नही बनता है, उसके बदले आप GREEN राशन कार्ड बना सकते है,यह कार्ड PH कार्ड के प्रकार लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है। ( हो सकता है आने वाले टाइम में GREEN राशन कार्ड को PH राशन कार्ड बदल दिया जाए, ये अपडेट 29/11/2024 तक का है
4. WHITE राशन कार्ड ( सादा कार्ड )
ये कार्ड थोडा आमिर लोगो का है, इस कार्ड में कुछ नही मिलेगा, सिर्फ मिटटी का तेल मिलेगा
Eligibility for Ration Card Jharkhand / राशन कार्ड झारखंड के लिए पात्रता
झारखंड में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं। यहां पात्रता मानदंड दिए गए हैं: आप लिस्ट में पहले चेक करे
- आवेदक को झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। ( जिसके नाम से राशन कार्ड बनेगा )
- आवेदक का पहले से कोई दुसरे राज्य में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- (BPL के लिए) आवेदक के परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा से नीचे होनी चाहिए ( अभी PH राशन कार्ड ऑनलाइन बंद है )
- अभी फिल हल आप ग्रीन और वाइट राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कार सकते है
- अंत्योदय कार्ड के लिए आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। ( AAY राशन कार्ड अभी ऑनलाइन बंद है )
Ration Card Jharkhand Relaited Post
- Ration Card PDS Self Declaration Form: Easy 1-Click Print Jharkhand 2025 | झारखण्ड राशन कार्ड के सभी Self Declaration यहाँ से प्रिंट करे
- Ration Card Aadhar Link Jharkhand New 2025 | राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें
- Ration Card Aahar Jharkhand gov in New List 2025 | आहार झारखंड (पीडीएस) – राशन कार्ड सूची
- Jharkhand Ration Card Add Member Complete Guide 2025 | झारखण्ड राशन कार्ड में सदस्य जोड़ने की प्रकिया
- Ration Card Status Check Jharkhand Only 2 Mints
Ration Card Jharkhand Documents Required
झारखण्ड में राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के बाद कुछ दस्तावेज अपने ब्लाक में जमा करने होते हैं
दस्तावेज़ का नाम | महत्व |
---|---|
आधार कार्ड / Aadhar Card | पहचान प्रमाण के रूप में आवश्यक। |
निवास प्रमाण पत्र | ये जरुरी नही है अगर निवासी प्रमाण पात्र है तो जमा कर सकते हो |
Ration Card Jharkhand Online Form | राशन कार्ड ऑनलाइन के बाद एक फॉर्म मिलता है, उसे मुखिया से सत्यापन करना है |
परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड | राशन कार्ड में अगर परिवार के किसी सदस्यों का नाम जोड़ने पर |
बैंक खाता विवरण | राशन कार्ड में बैंक खता नंबर जोड़ने पर जमा करना होगा |
झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
झारखण्ड में राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Jharkhand Ration Card Official website, jsfss jharkhand में जाना होगा जो की आप यहाँ लिंक करके जा सकते है jsfss.jharkhand.gov.in लेकिन उससे पहले पूरी प्रक्रिया जान लेना ठीक रहेगा | ताकि आपको बाद में कही परेशानी ना हो
Step 1, दिए गये लिंक में जैसे Click करोगे आपको Ration Card Jharkhand के ऑफिसियल पोर्टल में लेके जायेगा या फिर उप्पर दी गई Apply Button में क्लिक कार सकते है , वहा दो आप्शन दिखेगा एक New RATION और एक Register To Apply For Rationcard आप दोनों में से कोई एक में क्लिक करोगे जैसे ही Register To Apply For Rationcard में क्लिक करोगे Jharkhand Ration Card Apply करने का फॉर्म खुल जायेगा
Step 2, फॉर्म खुलते ही आपको कुछ जानकारी भरना है, उप्पर image में आप देख सकते, जिसके नाम में राशन कार्ड बनेगा उसका नाम, आधार कार्ड में जैसा नाम है वैसे ही भरना है, पहले English में फिर हिंदी में, उसके बाद सभी जानकारी भरना है जैसे, पिता या पति का नाम, लिंग Gender, जाती, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर , आधर नंबर , कार्ड का प्रकार मतलब कोन सा कार्ड बनवाना है Green Card या White Card, अपना जिला , ब्लॉक , पंचायत , अपना गाँव, फिर लास्ट में आधार कार्ड का फोटो अपलोड करे JPG या PNG फाइल में 200 KB से जादा नही होना चाहिए कम रहने से चलेगा उसके बाद Register Button में क्लिक कर देना है
Step 3, Register Button में जैसे ही क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज दिखेगा और लिखा हुवा रहेगा Registration Done Successfully. Please Login with your Acknowledgement No. 3628xxX873 & Last 8 digits of Aadhar No. as Password. मतलब रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया है, आप अपना Acknowledgement No यानि रजिस्ट्रेशन नंबर कही पर लिख कर रख लो Acknowledgement No खो जाने पर दिक्कत होगा | इस लिए लिख लेना
अब आपको दो Box दिखेगा पहला Box में Acknowledgement No / Ration No लिखा रहेगा, दूसरा Box में Password ( Last 8 digits of Aadhar No of Head of Family ) लिखा हुवा रहेगा | Acknowledgement No / Ration No बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है जो आपको मिला है | Password ( Last 8 digits of Aadhar No of Head of Family ) Box में लास्ट का 8 डिजिट आधार नंबर डाले जिसके नाम में राशन कार्ड अप्लाई कर रहे थे और Login में क्लिक करे
Step 4, Login में जैसे ही क्लिक करोगे Login हो जायेगा और आपका सभी डिटेल्स दिखेगा जो भी आपने भरा था फिर यहाँ आपको कुछ डिटेल्स भरना है, जैसे माँ का नाम , वैवाहिक स्तिथि शादी हुवा है तो विवाहित में क्लिक करे अगर नही हुवा है तो आविवाहित में क्लिक करे , उसके बाद किसी प्रकार का बीमारी है तो क्लिक करे नही है तो इनमे से कोई नही में क्लिक करे , रोजगार में None of These select करे , अपना पता भरे , बैंक विवरण और LPG Gas का डिटेल्स डाले अगर नही डालना चाहते है तो No में टिक रहने दे और Save Draft में क्लिक करे फिर Next में क्लिक करे
Step 5, जैसे ही Next में क्लिक करोगे Add Member का आप्शन दिखेगा Add Member में क्लिक करे और अपने फैमिली का जिसका नाम जोड़ना चाहते है उसका नाम पिता या पति का नाम जनातिथि भरे सभी डिटेल्स साथ में एक आप्शन जादा दिखेगा कार्ड धारक के साथ संबंध यहाँ पर आपको select करना है, जिसके नाम से कार्ड बन रहा है वो आपका कोन लगता है, जिसका नाम जोड़ रहे हो, जो भी आपका लगता है पति, पिता , बेटा , बेटी , बहु, या कुछ और वो select करोगे और आधार कार्ड अपलोड करोगे 200 KB से कम में अब Save Draft में क्लिक करे
फिर से वही करना है फैमिली में जितना आदमी है Add Member में क्लिक करके एक एक कर के add कार लेना है और Save Draft में क्लिक करते जाना है, साब का नाम add होने के बाद Next में क्लिक करना है
Self Declaration Form Jharkhand Ration Card
Step 6, Next में क्लिक करते ही आपके पास बहुत सरे आप्शन दिखेगाआपके लिए जो ठीक है उसमे टिक करे या फिर आपको नही पता तो उप्पर में दिए हुवे स्टेप 1 image में देखे जिसमे टिक है उसमे टिक कार दो फिर निचे आपको डीलर select करने का आप्शन मिलेगा अपना डीलर select करे, मतलब कार्ड बान जाने के बाद किस डीलर के पास राशन लेना है, उस डीलर का नाम चुने अब Save Draft में क्लिक करे उसके बाद Next में क्लिक करे
फिर से एक बार Save Draft में क्लिक करे उसके बाद Next में क्लिक करे यहाँ पर आपको कुछ नही भरना है ना ही कुछ अपलोड करना है, अगर जाती प्रमाण पत्र है तो अपलोड करे नही है तो जरुरी नही है आप Save Draft में क्लिक करे और Next में क्लिक कार दे
Step 7, अब लास्ट में आपको घोषणा करता हु करती हूँ में टिक करना है और Final Submit कर देना है, Final Submit जैसे ही करते है Ration Card Jharkhand का ऑनलाइन फॉर्म आपको मिलेगा उस फॉर्म में सभी डिटेल्स रहेगा जो भी आपने ऑनलाइन करते समय भरा होगा जैसे नाम पता मोबाइल नंबर आधार नंबर परिवार के सभी सदस्य का नाम जिसका जिसका नाम add किये है | इसी तरह Jharkhand Ration Card Online पूरा हो गया अब आपको फॉर्म जमा करना है
Jharkhand Ration Card Online Form Kaha Jama Kare
राशन कार्ड फॉर्म जो आपको मिला है उसे प्रिंट करे और निचे दो हस्ताक्षर Signature लगेगा पहला आवेदक मुखिया का हस्ताक्षर दूसरा सत्यापनकर्त्ता का हस्ताक्षर नाम एवं पदनाम, जिसके नाम से राशन कार्ड अप्लाई हुवा है उसका हस्ताक्षर आवेदक मुखिया का हस्ताक्षर के जगह में करना है, दूसरा अपने मुखिया जी का सत्यापनकर्त्ता का हस्ताक्षर नाम एवं पदनाम, के जगह में करना है साथ में Stamp लगा लेना है, याद रहे राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म 2 प्रिंट करना है एक जमा करने के लिए दूसरा घर में रखने के लिए
क्या क्या जमा करे और कहा करे, राशन कार्ड फॉर्म साथ में जिसका जिसका नाम जोड़े है सभी का आधार कार्ड अपने ब्लाक अंचल आपूर्ति विभाग MO सर को जमा करे या फिर ब्लाक अंचल में C/O सर या मेम के ऑफिस में जमा कर देना है,
Ration Card Jharkhand कितने दिन में बन जाता है
राशन कार्ड फॉर्म और आधार कार्ड जैसे ही आपूर्ति विभाग MO या C/O सर को जमा करते है आपका राशन कार्ड 15 से 30 दिन में बन जाता है, कैसे पता करे राशन कार्ड बना है की नही
New Ration Card Status Jharkhand यहाँ से चेक कार सकते है Click Here Status Check
Ration Card Jharkhand अक्सर पूछे जाने वाले सवाल(FAQs)
झारखण्ड में नया राशन कार्ड आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए .
झारखण्ड राशन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन कार सकते है Free में .
नही राशन कार्ड झारखण्ड का बिलकुल Free ऑनलाइन होता है .
Ration Card Jharkhand आवेदन करने के बाद फॉर्म आपूर्ति विभाग MO या C/O सर को जमा करना पड़ता है, फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 15-30 दिनों के भीतर राशन कार्ड जारी हो जाता है.
Ration Card Jharkhand के लिए सिर्फ आपको अभी आधार कार्ड चाहिए आने वाले टाइम हो सकता है जाती निवासी प्रमाण पात्र लगे ये अपडेट 02/12/2024 तक का है.
झारखंड में राशन कार्ड चार तरह के होते हैं Green Card, PH Card, AAY Card, White Card.
Green Ration Card में वो सारे फायदे है जो PH Ration Card में है, Free चावल free चना डाल free गेहू और भी ढेर सारी झारखण्ड सरकार की योजना में लाभ मिलता है .
Ration Card Jharkhand में ऑनलाइन घर बेठे बना सकते है इस लेख को पूरा पढ़े free में बन जायेगा | या फिर आप किसी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र CSC से बना सकते है लेकिन CSC वाले 50 रूपया चार्ज करेगा .
Ration Card Jharkhand में ऑनलाइन करने के बाद Acknowledgement No मिलता है झारखण्ड के ऑफिसियल पोर्टल से चेक कर सकते है .
Ration Card Government of Jharkhand HELPLINE NUMBER :- 18003456598.
झारखण्ड में नया राशन कार्ड आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए .
झारखण्ड राशन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन कार सकते है Free में .
नही राशन कार्ड झारखण्ड का बिलकुल Free ऑनलाइन होता है .
Ration Card Jharkhand आवेदन करने के बाद फॉर्म आपूर्ति विभाग MO या C/O सर को जमा करना पड़ता है, फॉर्म जमा करने के बाद लगभग 15-30 दिनों के भीतर राशन कार्ड जारी हो जाता है.
Ration Card Jharkhand के लिए सिर्फ आपको अभी आधार कार्ड चाहिए आने वाले टाइम हो सकता है जाती निवासी प्रमाण पात्र लगे ये अपडेट 02/12/2024 तक का है.
झारखंड में राशन कार्ड चार तरह के होते हैं Green Card, PH Card, AAY Card, White Card.
Green Ration Card में वो सारे फायदे है जो PH Ration Card में है, Free चावल free चना डाल free गेहू और भी ढेर सारी झारखण्ड सरकार की योजना में लाभ मिलता है .
Ration Card Jharkhand में ऑनलाइन घर बेठे बना सकते है इस लेख को पूरा पढ़े free में बन जायेगा | या फिर आप किसी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र CSC से बना सकते है लेकिन CSC वाले 50 रूपया चार्ज करेगा .
Ration Card Jharkhand में ऑनलाइन करने के बाद Acknowledgement No मिलता है झारखण्ड के ऑफिसियल पोर्टल से चेक कर सकते है .
Ration Card Government of Jharkhand HELPLINE NUMBER :- 18003456598.
Ration Card Jharkhand Customer Care Number
HELPLINE NUMBER :- 1800-345-6598 Government of Jharkhand Complaint Number :- 1800-212-5512